अनदेखी: बरसात के 22 दिन बाद भी नाढोड़ी और दहमन में बहाल नहीं हुई, पेयजल सप्लाई

 

जिले में 24 सितंबर को मूसलाधार बरसात होने से भूना शहर सहित आसपास के कई गांवों में भारी जलभराव होने से पेयजल सप्लाई बाधित हो गई थी। बरसात के 22 दिन गुजर जाने के बाद भी जिले के दो गांव नाढोड़ी और दहमन ऐसे हैं जहां अब तक पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है।

अनदेखी: बरसात के 22 दिन बाद भी नाढोड़ी और दहमन में बहाल नहीं हुई, पेयजल सप्लाई

हैरत की बात है कि विभाग गांव दहमन के जलघर के टैंकों से अब तक बरसाती पानी तक नहीं निकाल पाया है। बरसात के इतने दिन बाद भी सप्लाई बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों में सरकार और स्थानीय नेताओं के प्रति भारी विरोध है। गांवों में पेयजल सप्लाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों को घरों में टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.कैथल में पटवारी 2500 रुपए रिश्वत लेता काबू: कुरुक्षेत्र विजिलेंस ने गुहला चीका में पकड़ा; जमीन का रिकॉर्ड देने को मांगे रुपए

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *