अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की करें पालना : अतिरिक्त उपायुक्त एव रिटर्निंग अधिकारी साहिल गुप्ता

174
Advertisement

20 अक्तूबर को प्रत्याशियों द्वारा जमा करवाए गए नामांकन पत्रों की होगी स्कु्टनी

21 अक्तूबर को चुनाव चिन्ह किए जाएंगे अलॉट

एस• के• मित्तल   

जींद, अतिरिक्त उपायुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी साहिल गुप्ता ने कहा है कि प्रत्याशियों को नामांकन जमा करवाने का आज आखिरी दिन था। उन्होंने कहा कि जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करवाएं गए उन प्रत्याशियों की स्कु्रटनी 20 अक्तूबर को होगी। इसके बाद प्रत्याशी 21 अक्तूबर सांय तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस लें सकते है। सांय तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए जाएंगे।

अवशेष प्रबंधन पर किसानों को दी जा रही है एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

रिटर्निंग अधिकारी साहिल गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव डयूटी को पूरी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें और चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मनपसंद के प्रत्याशी को वोट अवश्य डालना चाहिए।

करनाल में युवक की निर्मम हत्या:श्‍मशान घाट में पड़ा था शव; हत्यारों ने आंख निकाली, नशे के इंजेक्शन मिले

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई मतदान करने की प्रक्रिया में बाधा डालता है तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लेेंं। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए निष्पक्ष व शांतिपर्ण चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।

Advertisement