अग्रवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष तीर्थराज गर्ग हुए सम्मानित

133
Advertisement

सफीदों के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अग्रवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष तीर्थराज गर्ग को उनकी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह में सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान दिल्ली भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष कर्म सिंह, शनि धाम के प्रमुख महंत दाती महाराज, दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, सांसद हंसराज हंस व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हर्षवर्धन, विख्यात भजन गायक, कन्हैया मित्तल, गायक कीर्तिमान व गायक कृष्ण सांवरा द्वारा प्रदान किया गया।

उन्हे शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अपने इस सम्मान को लेकर तीर्थराज गर्ग ने आयोजक समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए एक नई ऊर्जा के स्त्रोत के समान है और वे भविष्य में भी इस प्रकार से समाजसेवा के कार्यों में जुटे रहेंगे।
Advertisement