अंबाला STF ने पकड़े यमुनानगर के 2 बदमाश: सोना कारोबारी से मांगी थी 30 लाख की फिरौती; आरोपियों के तार विदेश से जुड़े

 

डीएसपी अमन कुमार, एसटीएफ अंबाला यूनिट।

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) अंबाला की टीम ने यमुनानगर में सोना कारोबारी से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने तथा गोलियां मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 2 बदमाशों को काबू किया है। बदमाश सुखविंदर यमुनानगर जिले के कोतरखाना का रहने वाला है। आरोपियों के तार विदेश से जुड़े हैं। आरोप है कि बदमाश सुखविंदर ने गांव धीन निवासी सोना कारोबारी अमित से 11 सितंबर को 30 लाख की फिरौती मांगी थी। न देने पर गोलियां दाग खत्म करने की धमकी दी थी। इस संदर्भ में छप्पर थाने में धारा 385 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच STF को सौंप दी गई थी।

सोनीपत में दिनदहाड़े डबल मर्डर: दादा-पौता को गोलियों से भूना, 30 राउंड फायरिंग; सूरज हत्याकांड में पकड़े 2 आरोपियों के पिता थे मृतक

पूछताछ में नाबालिग ने किए खुलासे

DSP अमन कुमार ने बताया कि STF ने इस मामले में अपचारी बालक और सुखविंदर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में अपचारी बालक ने खुलासा किया कि विदेश में बैठे गांव कोतरखाना निवासी गुरलीन व अंबाला के डुलियानी निवासी करण के कहने पर उसने सुखविंदर के साथ मिलकर सोना कारोबारी अमित वर्मा को टारगेट किया था। आरोपियों ने पहले सुनार की दुकान की रेकी की थी, फिर नंबर सर्च किया था। अब आगामी जांच के लिए STF ने दोनों आरोपियों को CIA -1 यमुनानगर को सौंप दिया है। STF की टीम में SI पुरषोतम, ASI कुलदीप, ASI सुभाष चंद व EHC रोहित शामिल थे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *