अंबाला में अनुरागी पूर्णिमा ने बांधा समा: BPS प्लेनिटोरियम में एक शाम श्रीजी के नाम कार्यक्रम आयोजित; राधे-राधे पर झूम उठे श्रद्धालु

99
Quiz banner
Advertisement

 

 

कार्यक्रम में प्रस्तुति देतीं श्रीधाम वृंदावन बरसाना से आई अनुरागी पूर्णिमा।

हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित BPS प्लेनिटोरियम में आयोजित एक शाम ‘श्रीजी’ के नाम कार्यक्रम में भक्ति की बयार बह उठी। देर रात तक श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी के भजनों पर झूमते गाते रहे।

सरकारी पेंशन में परेशानी: दुलीचंद के पाेते ने कहा- दादा मेरी पेंशन भी जुड़वा दो,  पेंशन बहाल होते ही दुलीचंद के पास पहुंचने लगे पेंशन पीड़ित

 

जैसे ही श्रीधाम वृंदावन बरसाना से आई अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) ने जहां ले चलेगी, वहीं मैं चलूंगा…,भजन गाना शुरू किया श्रद्धालु स्वयं को रोक नहीं पाए। अपनी-अपनी जगह खड़े हो थिरकने लगे। प्राचीन शिव साईं ज्योति मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

गायिका अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) ने श्रीकृष्ण और राधा रानी जी के एक से बढ़कर एक भजन सुना श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

अपने ही रंग में रंग दे श्याम…,जहां हाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूंगा…,जो बात देखी तुम में, वो देखी नहीं किसी में…,अब कोई दूसरा न मेरी जिंदगी में आए.., करुणामयी सरकार ने जीना सिखा दिया.., एक तू जो मिला, सारी दुनिया मिली…, प्यार झूठा ही सही, दुनिया को दिखाने आजा…, जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी। भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। वातावरण धर्ममय हो गया।

अंबाला में अनुरागी पूर्णिमा ने बांधा समा: BPS प्लेनिटोरियम में एक शाम श्रीजी के नाम कार्यक्रम आयोजित; राधे-राधे पर झूम उठे श्रद्धालु

कार्यक्रम में भजनों पर झूमते श्रद्धालु।

श्रद्धालुओं की आंखों से झलक पड़े आंसू

इस दौरान स्वर गायिका पूर्णिमा दीदी ने कुछ दर्द भरे भजन भी सुनाए और भजन सुनाते-सुनाते खुद उनकी आंखों में आंसू आ गए। यहीं नहीं, गायिका ने जब एक बार हमसे, सांवरे नजरें मिलाइए और मैं ब्रज के बाहर खड़ा हूं न जाऊं….,भजन सुनाया श्रद्धालुओं की आंखों से भी आंसू झलकने पड़े।

कई संस्थाओं ने निभाई भूमिका

इस कार्यक्रम में प्राचीन शिव साईं ज्योति मंदिर संस्था के साथ-साथ श्रीकृष्ण लीला क्लब अंबाला कैंट, श्री खाटू श्याम प्रचार समिति अंबाला सिटी, श्री राम बाजार छावनी, इस्कॉन प्रचार समिति, गीता गोपाल संस्था ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए केसर युक्त दूध, काफी व चाय का भी प्रसाद समेत भंडारा लगाया गया।

एक शाम ‘श्रीजी’ के नाम कार्यक्रम में भजनों पर थिरकते श्रद्धालु।

एक शाम ‘श्रीजी’ के नाम कार्यक्रम में भजनों पर थिरकते श्रद्धालु।

एक शाम ‘श्रीजी’ के नाम कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु।

एक शाम ‘श्रीजी’ के नाम कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु।

कार्यक्रम में प्रस्तुति देतीं श्रीधाम वृंदावन बरसाना से आई अनुरागी पूर्णिमा।

कार्यक्रम में प्रस्तुति देतीं श्रीधाम वृंदावन बरसाना से आई अनुरागी पूर्णिमा।

श्री राधे-कृष्णा।

श्री राधे-कृष्णा।

कार्यक्रम में कान्हा जी को साथ लेकर पहुंचे श्रद्धालु।

कार्यक्रम में कान्हा जी को साथ लेकर पहुंचे श्रद्धालु।

 

खबरें और भी हैं…

.
बच्ची से छेड़छाड़ के दोषी को 4 साल कैद: कुरुक्षेत्र में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 8 हजार रुपए जुर्माना भी किया

.

Advertisement