अंबाला में अटके किसानों के 66 करोड़: नारायणगढ़ शुगर मिल पर विरोध प्रदर्शन के बाद कमिश्नर का घेराव करने पंचकूला पहुंचे

 

हरियाणा के अंबाला जिले में गन्ने के बकाया 66 करोड़ रुपए का भुगतान न होने से खफा किसानों ने आज भी नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर जिलेभर के किसान नारायणगढ़ शुगर मिल पहुंचे। यहां किसानों ने शुगर मिल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अंबाला में अटके किसानों के 66 करोड़: नारायणगढ़ शुगर मिल पर विरोध प्रदर्शन के बाद कमिश्नर का घेराव करने पंचकूला पहुंचे

कमिश्नर का घेराव करने पंचकूला पहुंचे किसान

शुगर मिल प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन न मिलने से गुस्साए किसान कमिश्नर का घेराव करने पंचकूला पहुंचे। यहां कमिश्नर कार्यालय का घेराव करते हुए रोष प्रकट किया और गन्ने की बकाया पेमेंट का जल्द भुगतान न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी। किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

कमिश्नर ने दिया था आश्वासन, नहीं पूरी हुई मांग

भाकियू शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा पिछले माह भी वे कमिश्नर से मिले थे। उन्होंने किसानों की अटकी पड़ी करोड़ों रुपए की पेमेंट जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गन्ने की बकाया पेमेंट जल्द जारी नहीं की गई तो किसान बड़ा आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।

झज्जर में फांसी लगाकर किया सुसाइड: ठेकेदार ने पेमेंट नहीं दी तो उठाया कदम; आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज

24 जून को मार्ग जाम करने की BKU दे चुकी चेतावनी

उधर, भाकियू गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप ने 24 जून को अंबाला में किसानों की महापंचायत करने का आह्वान किया है। बकाया गन्ना पेमेंट जारी न होने के विरोध में चढूनी ग्रुप ने नारायणगढ़-पंचकूला मार्ग जाम करने का अल्टीमेटम दिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

झज्जर में फांसी लगाकर किया सुसाइड: ठेकेदार ने पेमेंट नहीं दी तो उठाया कदम; आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *