अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित

83
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     सफीदों के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर अतिथि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू व डा. मोनिका ने शिरकत की। इस अवसर पर स्लोग्न, रेसिपी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अतिथियों ने प्रतियोगिता में बनाए गए भोजन व पोस्टर मेकिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत स्लोगन प्रतियोगिता में अंगूरी सफीदों प्रथम, सुमन जयपुर द्वितीय व राजपति मुवाना तृतीय, रेसिपी प्रतियोगिता में विद्या करसिंधू प्रथम, वीना शीलाखेड़ी द्वितीय व अंगूरी कारखाना तृतीय, पोस्टर मेकिंग में पूजा सफीदों प्रथम, संतोष सफीदों द्वितीय व रेनू सफीदों तृतीय घोषित किया गया। सभी विजेता महिलाओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू व डॉ. मोनिका ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान दिवस सप्ताह प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम स्तनपान को सक्षम बनाना व कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू ने बताया कि कामकाजी महिलाएं कार्यस्थल से संबंधित चुनौतियों के कारण शिशु को स्तनपान करवाना छोड़ देती है या निर्धारित समय से पहले स्तनपान बंद कर देती हैं। आंकड़े बताते है कि जो माता-पिता 3 महीने से कम मातृत्व अवकाश पर है, वे 3 महीने से अधिक मातृत्व अवकाश लेने वाले माता-पिता की तुलना में शिशु को स्तनपान कम समय तक देते हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अवसर पर जिला, खंड, व ग्रामीण स्तर पर स्तनपान सप्ताह बारे आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा महिलाओं को जागरूक किया जाएगा कि जन्म से 6 माह जरुरी व 2 वर्ष तक शिशु का स्तनपान जारी रख्खना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए बैठक, गोष्ठी, जागरूकता बैठक, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस, टीकाकरण दिवस, शिशु पोषण, यंग बच्चों की फिडिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Advertisement