अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      आगामी 21 जून को सफीदों में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम सत्यवान मान ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक  अपने कार्यालय में ली। एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक नगर की नई अनाज मंडी में मनाया जाएगा। उपमंडल स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल 20 जून को होगी। उपमंडल के महाराजा जन्मेजय स्टेडियम में सभी अधिकारीगण व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की 9, 10 व 11 जून को प्रात: साढ़े 6 बजे से 8 बजे तक योग रिहर्सल होगी।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्र्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। जिस अधिकारी की जिस कार्य के लिए ड्यूटी लगाई जाए, वो उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की सिलसिलेवार ड्यूटी लगाते हुए निर्देश दिए कि योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफीदों की नई अनाज मंडी में वेरीकेटिंग का निर्माण, स्टेज और पंडाल का ढांचा बनाने का कार्य करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारी आयोजन स्थल पर बिजली संबंधित कार्य को पूरा करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी योग दिवस में पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आयोजन स्थल पर रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों को लाने व ले जाने तथा टी-शर्ट वितरण का कार्य करेंगे। मार्किट कमेटी द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था प्रतिभागियों व अतिथियों के लिए रिफ्रेशमेंट वितरण से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे। एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के समय एंबुलेंस का प्रबंध स्वास्थ्य विभाग सफीदों द्वारा किया जाएगा। स्मृति चिन्हों की ड्यूटी खंड शिक्षा अधिकारी व आयुष विभाग की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!