बरवाला (हिसार)13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फेमस सारंगी वादक उस्ताद मामन खां से जुड़े फोटो।
हरियाणा के ख्याति प्राप्त मशहूर सारंगी वादक मामन खान को आज खाक ए सुपुर्द कर दिया गया। 90 वर्षीय मामन खां इस समय से बीमार थे और बुधवार को एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। गुरुवार को बैंड बाजे के साथ उनका जनाजा निकाला गया।
इस दौरान प्रशासन की ओर से तहसीलदार विजय मोहन सिहाऊ मौजूद
.