एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा सप्त दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम के प्रमुख संचालक विजय व उपसंचालक दीपक रहे। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं में छात्राओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे वे अपने भविष्य के लिए सही मार्ग तय कर सकें।
इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप मान ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में प्लेसमेंट स्किल्स के प्रति रूचि को बढ़ावा मिलता है और रोजगार के अवसर बढ़ते है। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने फाउंडेशन की टीम के साथ अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपनी रूचि को देखते हुए अपना लक्ष्य तय करना चाहिए जिससे कि वह अपने लक्ष्य पर तीव्र गति से पहुंच सके। इस मौके पर राजीव, कीर्ति व रेणु मौजूद थीं।