साइबर सेल के हाथ लगी बड़ी सफलता: चार लाख कीमत के 40 माेबाइल तलाश कर मालिकों काे साैंपे

100
Advertisement

 

एसपी कार्यालय स्थित साइबर सेल ने माेबाइल गुम हाेने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जून माह में 40 माेबाइल तलाशकर मालिकाें काे लाैटाए हैं। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है। साइबर सेल टीम के अनुसार प्रत्येक माेबाइल की कीमत कम से कम 10 हजार रुपये है।

विश्व हिंदू महासंघ के लोगो की मांग: देवी-देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

इन माेबाइल काे उनके मालिकाें काे बुलाकर साैंप दिया है। सेल प्रभारी एसआई अमित कुमार ने बताया कि माेबाइल गुम हाेने की शिकायतें आती रहती हैं। इन माेबाइल काे ट्रेसिंग पर लगाकर तलाश किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति का फाेन गुम हाेता है ताे तुरंत गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा दे ताकि उनका गलत इस्तेमाल न हाे सके।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement