साइबर ठगी: खाने के लिए किया था ऑर्डर, कस्टमर केयर पर कॉल की तो डॉक्टर के खाते से ‌99 हजार निकाले

67
Quiz banner
Advertisement

पुलिस के प्रयासाें के बाद भी जिले में साइबर ठगी के मामलाें पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सेक्टर 15 की रहने वाली महिला डाॅक्टर ने जाेमेटाे पर खाने के लिए ऑर्डर किया। मगर खाना नहीं पहुंचा। जिस पर डाॅक्टर ने गूगल पर दिए गए कस्टमर केयर पर काॅल की ताे खाता नंबर हासिल कर साइबर ठगाें ने तीन बार में 99 हजार रुपये निकाल लिये। सेक्टर 15 की रहने वाली डाॅ. पुनीता ने पुलिस काे बताया कि मैंने 20 फरवरी काे माेबाइल से जाेमेटाे एप के माध्यम से खाना ऑर्डर किया था। मगर काफी देर बाद तक भी खाना बताए गए पते पर नहीं पहुंचा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीए स्टार जे मोरेंट पर बंदूक चलाने का आरोप है, जिसने 17 साल के बच्चे को 12-13 बार मुक्का मारा

बताया कि गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर काॅल की। काॅल रिसीव करने वाले ने कहा कि वह जाेमेटाे से बाेल रहे हैं। अपना खाता नंबर उन्हें भेज दाे, आपके खाने के काटे गए रुपये वापस भेज दिए जाएंगे। आराेप है कि इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 82076, 15123 और 2000 रुपये काट लिये गए। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement