सर्विस स्टेशन से 500 ग्राम सुल्फा बरामद

141
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   सीआईए सफीदों की टीम ने उपमंडल के गांव बागडु कलां के एक सर्विस स्टेशन से 500 ग्राम सुल्फा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश उर्फ बुल्ली निवासी गांव बागडु कलां के रूप में हुई है। इंचार्ज कमल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान सीआईए टीम सफीदों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बागडु कलां का राजेश उर्फ बुल्ली अपने सर्विस स्टेशन पर नशीला पदार्थ चरस (सुल्फा) बेचने का धंधा करता है।
सूचना के आधार पर सीआईए टीम उच्चाधिकारियों को सारा मामला संज्ञान मे लाकर मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति सर्विस स्टेशन के बाहर खडा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू किया। मौके पर नायब तहसीलदार पिल्लूखेड़ा लोकेश कुमार को बुलाया गया। ड्यूटी मेजिस्ट्रेट के सामने आरोपी के सर्विस स्टेशन की तलाशी ली गई तो वहां पर रखे काऊंटर की दराज से पोलोथीन में 500 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement