सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है ग्रामीण: ग्रामीण चौकीदारों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष

101
Quiz banner
Advertisement

 

करनाल. ग्रामीण चौकीदार सभा ने फव्वारा पार्क में बैठक कर मांगें पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ रोष जताकर की नारेबाजी।

  • ग्रामीण चौकीदार सभा की फव्वारा पार्क में हुई बैठक

ग्रामीण चौकीदार सभा की बैठक फव्वारा पार्क में हुई। अध्यक्षता जिला प्रधान मदन कालरा व संचालन सचिव कलीराम ने किया। चौकीदारों ने सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष प्रकट किया। इस मौके पर मदन कालरा व कलीराम ने कहा कि सरकार चौकीदारों की मांगों व समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। ईपीएफ की घोषणा को आजतक लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदार को मात्र सात हजार रुपए वेतन दिया जाता है, जोकि इस महंगाई के दौर में बहुत कम है।

सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है ग्रामीण: ग्रामीण चौकीदारों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष

सभा की राज्य कमेटी के निर्णय के अनुसार दो और तीन अगस्त को करनाल में राज्य स्तरीय महाड़ाव डाला जाएगा। इसकी सफलता के लिए करनाल में नौ जुलाई, घरौंडा में 11 जुलाई, नीलोखेड़ी में 12 जुलाई, कुंजपुरा में 14, इंद्री में 15 व चिड़ाव में 16 जुलाई काे मीटिंगों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नरसी, रामनिवास, जाकिर हुसैन, रामकुमार, जोगिंद्र, विक्रमजीत सिंह, स्वरूप चंद, जगमाल, जगदीश, राजकुमार, जीताराम, बतेरी देवी व चंद्रपाल मौजूद रहे।

करनाल के तिहरे हत्याकांड में 8 को उम्रकैद: कोर्ट ने 4 को किया बरी, 6 साल पहले शादी समारोह में जाते वक्त बरसाईं थी गोलियां

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement