Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सोमवार को स्थानीय बिजली घर परिसर के बिल भुगतान काउंटरों व उपमंडल के सबअर्बन सब डिवीजन के नौ गांवों में आज हजारों उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करने से वंचित हो गए क्योंकि बिजली बिलों की प्राप्ति ले रहे हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग के पूर्व सैनिकों ने आज काम नहीं किया।
सफीदों, सोमवार को स्थानीय बिजली घर परिसर के बिल भुगतान काउंटरों व उपमंडल के सबअर्बन सब डिवीजन के नौ गांवों में आज हजारों उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करने से वंचित हो गए क्योंकि बिजली बिलों की प्राप्ति ले रहे हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग के पूर्व सैनिकों ने आज काम नहीं किया।
इसका कारण लीग के प्रतिनिधि ऋषिराज ने यह बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उनकी लीग के अनुबंध का नवीकरण नहीं किया है जो 30 जून तक था। इसलिए उन्होंने काम बंद कर दिया। ऋषि राज ने बताया कि बिल वसूली की आईडी क्योंकि उनके नाम है इसलिए निगम के कर्मचारी भी तब तक बिजली बिल की प्राप्ति नहीं ले सकते जब तक उनके नाम आईडी कंप्यूटर से जारी नहीं हो जाती। इसी बीच नगर के अनेक उपभोक्ताओं ने इस मामले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंधन की कड़ी निंदा की। ऐसे उपभोक्ताओं का कहना था कि ऐसे अनुबंध का नवीकरण तो समय रहते हो जाना चाहिए।
उनका कहना था कि बिल का भुगतान निगम की कमी से नहीं हुआ और अब निगम उन पर बिल का भुगतान ना होने का जो जुर्माना लगाएगा वे उसे अदा नहीं करेंगे। आज ही इस क्षेत्र के मुवाना, शरणाखेड़ी, अंटा, बागडू कला, बागडू खुर्द, अंचरा कलां, अंचरा खुर्द, जयपुर व बड़ौद गांवों में लीग कर्मियों को बिल प्राप्ति के लिए जाना था जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता उनके इंतजार में रहे। ग्रामीण उपभोक्ताओं में मुवाना के सतबीर सिंह, राजवीर सिंह व सुरेश, शरणाखेड़ी के देवेंद्र सिंह, बागडू कला के सतीश व रामफल ने बिजली निगम की अव्यवस्था पर आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया कि बिल जमा ना होने के कारण लगने वाला जुर्माना वे निगम को नहीं देंगे चाहे उन्हें इसके लिए आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।
Follow us on Google News:-
Advertisement