सड़क रिपेयरिंग का काम करके वहीं सो गए थे 14 मजदूर, बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया

234
सड़क रिपेयरिंग का काम करके वहीं सो गए थे 14 मजदूर, बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया
Advertisement

 

सुरक्षा के लिए पानी का टैंकर और जेनसैट भी खड़ा किया था. लेकिन तेज रफ्तार, गफलत और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आए एक शख्स ने सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. हादसे के शिकार हुए मजदूर उत्तरप्रदेश के कानुपर के रहने वाले हैं और दो महीने से केएमपी पर काम कर रहे थे.

सड़क रिपेयरिंग का काम करके वहीं सो गए थे 14 मजदूर, बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया

.

.

Advertisement