सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

115
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव मुआना निवासी पारस ने कहा कि मैं सोनीपत से अपने गांव के लड़के  सुशील के साथ बाईक पर अपने गांव लौट रहा था कि जैसे ही हम हाट रोड पर पहुंचे तो सफीदों की तरफ से एक कार को नापता नामालुम चालक तेज रफतार व गफतल में चलाता हुआ आया और हमारी बाईक को टक्कर दे मारी।
इस टक्कर में हम सड़क पर गिरकर बेहोस हो गए और हम दोनों को काफी चोटें आईं। घटना को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के राहगीरों ने हमें नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया, जहां से गंभीरावस्था में डाक्टरों ने हमें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement