लोटस इंटरनेशनल स्कूल में रात को घुसे बदमाश: चौकीदारों को बनाया बंधक; सीसीटीवी कैमरें तोड़े, रिकॉर्ड लेकर भागे- पुलिस को शिकायत

145
Quiz banner
Advertisement

 

 

हिसार के उकलाना में रविवार रात और सोमवार अल सुबह एक निजी स्कूल लोट़्स इंटरनेशन में बदमाश घुस गए। वारदात करीब दो से तीन बजे की है। बदमाशों ने स्कूल में दोनों चौकीदारों को बंधक बना लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने प्रिंसिपल और डायरेक्टर के रुम में जाकर तोड़फोड़ की। चोरों ने लोहे की राड़ से ताले तोड़े। जाते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और कैमरों का मुंह भी घुमा दिया। आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच की थी।

गुरपतवंत सिंह पन्नु की फिर गीदड़ भभकी: करनाल में स्कूल व कॉलेज की दीवारों पर लिखा ‘हरियाणा बनेगा खालिस्तान’

स्कूल डायरेक्टर महेंद्र

स्कूल डायरेक्टर महेंद्र कुंवर ने बताया कि सुबह चौकीदार उसके पास आए और घटना की जानकारी दी। चौकीदारों ने बताया कि पांच लड़के आए। मुंह बाधा हुआ था, सारा रिकार्ड नष्ट कर दिया। रिकार्ड क्या लेकर गया है, इसका पता नहीं है। अभी इसकी जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज की हार्ड डिस्क लेकर चले गए। मैनें पुलिस को फोन किया। पुलिस ने सारी कारवाई देख ली है। उकलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह का कहना है कि एएसआई को मामले की जांच के लिए भेजा है। मामले की जांच चल रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई: अंबाला में ग्रुप सदस्यों के खिलाफ केस; अग्निपथ योजना के विरोध में बसें जलाने की कही थी बात

.

Advertisement