गांव भाली आनंदपुर में तोड़ी गई निर्माणाधीन मकान की चारदिवारी
हरियाणा के रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने को लेकर करीब दो दर्जन लोग निर्माणाधीन मकान में घुस गए। जहां पर आरोपियों ने चाचा-भतीजे के निर्माणाधीन मकान की चारदिवारी तोड़ी और आगजनी की वारदात की। वहीं दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
गांव भाली आनंदपुर में जमीन कब्जाने के उद्देश्य से लगाई गई आग
रोहतक के गांव भाली आनंदपुर निवासी आजाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका गांव में लाल डोरे में पुश्तैनी प्लाट है। उन्होंने बताया कि वे अपने पुश्तैनी प्लाट में एक कमरा बना रहे थे। जिसकी चारदिवारी पूरी हो चुकी थी और चिनाई का काम चल रहा था। उनके साथ में लगते प्लाट में अनिल अपना मकान बना रहा था।
गांव भाली आनंदपुर में तोड़ी गई निर्माणाधीन मकान की चारदिवारी
तोड़ी चारदिवारी और लगाई आग
उन्होंने बताया कि अनिल के मकान की भी चारदिवारी निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। गांव के ही कुछ लोगों ने अपने 15-20 अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने दोनों के मकान की चारदिवारी जबरन गिरा दी। वहीं अनिल के मकान में रखी छत की कड़ियां व उपलों में आग लगा दी। जिसके कारण उपले व कड़ियां जलकर राख हो गई।
गांव भाली आनंदपुर में तोड़ी गई निर्माणाधीन मकान की चारदिवारी
दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायर
उन्होंने कहा कि आरोपी अपने हाथों में हथियार लेकर आए थे। जिन्होंने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किए। साथ ही दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने 4 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।