घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस टीम
रोहतक के ओमेक्स सिटी एरिया स्थित शिव मंदिर के पीछे खेतों में एक शव पड़ा हुआ मिला। जिसके टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे हुए थे। जिससे देखकर लग रहा था कि कुत्तों ने शव को नोंच रखा है। वहीं मामला दो थानों की सीमाओं के बीच में पड़ने के कारण शिवाजी थाना व आईएमटी थाना की पुलिस भी उलझी रही। हालांकि बाद में एरिया आईएमटी एरिया में पाया और पुलिस जांच में जुटी।
घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस टीम
शव रेल लाइन के पास पड़ा होने के चलते मौत के स्पष्ट कारणों का भी पता नहीं लग पाया। वहीं पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। शव को देखकर लग रहा है कि वह काफी समय से पड़ा हुआ है, जिसके कारण यह हालत हुई है।
एफएसएल टीम ने की जांच
पुलिस जांच के अनुसार शव की खोपड़ी काफी दूर पड़ी हुई थी। शव मिलने से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने खोपड़ी व अन्य शरीर के हिस्सों को कब्जे में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
.