रेवाड़ी में माल मंगवाकर नहीं दी पेमेंट: 2 लाख से ज्यादा की ठगी; 3 ट्रक गिट्‌टी भेजी, पैसे मांगे तो धमकी दी

 

हरियाणा के रेवाड़ी में सरसों की पदाड़ी (तुड़ी/ भूसी) से बॉयलर के लिए ईंधन तैयार करने वाले प्लांट से लाखों रुपए का माल मंगवाकर एक शख्स ने पेमेंट नहीं दी। कंपनी के डायरेक्टर ने खोल थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में करनाल की बेटी ने झटका गोल्ड: तनिक्षा और शीतल अब तक जीत चुकी है 128, मेडल, बढ़ाया हरियाणा का गौरव

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव मायण में वर्ष 2021 में सरसों की पदाड़ी (तुड़ी/ भूसी) प्लांट बयोम इंडस्ट्रिया प्राईवेट लिमिटेड लगा हुआ है। इसके डायरेक्टर शुभम गोयल व तनेश डोड है। डायरेक्टर ने बताया कि वे पदाड़ी से गिट्टी बनाने का व्यवसाय करते है, ये फैक्ट्रियों के बॉयलर (भट्टी) मे ईंधन के रुप में उपयोग किया जाता है।

डारेक्टर ने बताया कि 14 अप्रैल 2022 को रेवाड़ी के ही गांव नरसिंहपुर गढ़ी में बने ओम बयोफ्यूल्स का मालिक लोकेश पंडित गिट्टी माल खरीदने के लिए उनसे मिलने आया था। लोकेश पंडित के साथ 150 टन माल 5.5 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचने का सौदा हुआ था। साथ ही पेमेंट के लिए 1 महीने का समय दिया था। 3 मई तक कंपनी ने लोकेश पंडित के पास तीन ट्रक गाड़ी में 34.810 टन माल भेजा था। जिसकी कुल रकम 2 लाख 1 हजार 28 रुपए बनी थी।

करनाल में तैराक प्रतियोगिता आज: विजेता खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा चयन, 6 आयु वर्ग के खिलाडी लेगें हिस्सा

आरोप है कि 17 मई को प्लांट में बद नियत से लोकेश मशीन के स्पेयर पार्ट 2 टिक्की, 2 बोल्ट और 1 रेम भी उधार लेकर गया, जिसकी कीमत 12000 रुपए थी। पहली गाड़ी के माल की कीमत का भुगतान लोकेश पंडित को 20 मई को करना था। आरोप है कि उसके बाद जब पेमेंट के लिए लोकेश पंडित से संपर्क किया तो पहले तो वह टरकाने लगा और आखिर बार उनकी 7 जून को लोकेश से बात हुई। इसके बाद मोबाइल नंबर स्विच ऑफ दिखाने लगा। कंपनी के दोनों डायरेक्टर जब उसके रजिस्टर्ड एड्रस पर गए तो वहां ताला लटका मिला।

लोकेश पंडित के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह काफी लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोप है कि किसी और के नंबर से जब डायरेक्टर ने लोकेश पंडित को फोन किया तो पहले उसने गाली-गलौच की और फिर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर दोनों डायरेक्टर ने खोल थाना पुलिस में शिकायत दी। खोल थाना पुलिस ने आरोपी लोकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
हरियाणा में नशे को लेकर विशेष मुहिम: DGP बोले- सप्लायरों पर पुलिस की पैनी नजर, फतेहाबाद और सिरसा सबसे ज्यादा प्रभावित

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!