राजनीतिक दल नहीं, कार्यकर्ता जिताते है चुनाव: जसबीर देशवाल कार्यकर्ता मीटिंग से भरी विस चुनाव की हुंकार, 2024 लड़ेंगे और जीतेंगे

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने शनिवार को नगर की जाट धर्मशाला में कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली। बैठक में जसबीर देशवाल ने कार्यकर्ताओं को चुनावी गुरुमंत्र दिया और अपनी आगामी रणनीति से अवगत करवाया। बैठक में जसबीर देशवाल ने कार्यकर्त्ताओं को बैठक का एजेंडा बताते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता चुनाव में पार्टी के नाम पर नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से जीतता है।
इसलिए मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरे साथी है। उन्होने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें और घर-घर जाकर लोगों को उनके द्वारा करवाएं गए कार्यों के बारे में बताएं। कार्यकर्त्ता लोगों को बताए कि 2014 से 2019 के बीच उनके विधायक काल में करीब 600 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए थे, जोकि सफीदों के इतिहास में अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा व्यापार या पेशा नहीं है जैसा हलके के अन्य नेता करते है। मुझे ऐतिहासिक भूमि सफीदों की मिट्टी ने बहुत कुछ दिया है। अब इसका कर्ज उतारना चाहता हूं। एक बार जनता ने मौका दिया तो विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोबारा मौका मिलेगा तो दोगुने विकास कार्य करवाने की गारंटी रहेगी।
उन्होंने बताया कि 7 से 14 जुलाई की उनकी जन आशीर्वाद यात्रा भी कार्यकर्ताओं को समर्पित है। इस यात्रा का मकसद लोगों को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर जागरूक करना है। यात्रा का प्रारंभ 7 जुलाई को करसिंधू गांव से होगा और समापन 14 जुलाई को कालवा में होगा। यात्रा के दौरान जाट धर्मशाला सफीदों, पाजुखुर्द, रत्ताखेडा, हाट, गांगोली, पिल्लूखेड़ा मंडी, रिटौली और कालवा गांवों में रात्रि प्रवास रहेगा। जसबीर देशवाल ने कार्यकर्त्ताओं को 16 जुलाई को पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में आयोजित होने वाले विकास पर्व का भी न्योता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!