राजकीय स्कूल में किया गया बाल रामलीला का मंचन

215
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,     उपमंडल के गांव मलिकपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बाल रामलीला का मंचन किया गया। बाल रामलीला में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हैड टीचर रमेश कुमार ने की। स्कूल के करीब बच्चों ने रामलीला में वन गमन, केवट प्रकरण, सीता हरण, अंगद द्वारा मान मर्दन, कुंभकरण का शयन व रावण वध का मंचन किया।
बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी को श्री राम जी के जीवन चरित्र से अवगत करवाया। स्कूली बच्चों ने रामलीला का जमकर आनंद उठाया। अपने संबोधन में हैड टीचर रमेश कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र सभी के लिए प्रेरणादायी है और समाज को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
उन्होंने अपनी लीलाओं के माध्यम से समाज के सामने आदर्श बेटे, आदर्श शिष्य, आदर्श पति, आदर्श पिता और आदर्श राजा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस मौके पर हैड टीचर रमेश कुमार के अलावा नरेश कुमार, अनिल भारद्वाज, सुनील अत्री व कश्मीरी लाल सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद था।
Advertisement