राजकीय महाविद्यालय में इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन आरजीएम कॉलेज उचाना और राजकीय कालेज जींद के बीच आज होगा फाईनल मैच

एस• के• मित्तल 
सफीदों,     नगर के राजकीय महाविद्यालय में इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। इस टूर्नामेंट में सीआरएसयू विश्वविद्यालय के अन्तर्गत पांच टीमों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता में पहला मैच राजकीय महाविद्यालय सफीदों व यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट सीआरएसयू जींद के बीच हुआ, जिसमें सफीदों कॉलेज की टीम विजय रही।
वहीं दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय जींद व केएम कॉलेज नरवाना के बीच हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय जींद विजय रहा। सेमी फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय सफीदों तथा आरजीएम कॉलेज उचाना के बीच हुआ, जिसमें आरजीएम कॉलेज विजय रहा। वहीं मंगलवार को फाइनल मैच आरजीएम कॉलेज उचाना और राजकीय महाविद्यालय जींद के बीच में होगा। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल को खेलना चाहिए। खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और अच्छे खिलाड़ी देश के निर्माण में अपना अहम योगदान प्रदान करते हैं।
आज के दौर में कबड्डी अहम खेलों में शामिल है। हरियाणा के पहलवान विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और मेडल लाकर पूरे विश्व में भारत व हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर डा. प्रदीप शर्मा, डा. सरला सहरावत, नफे सिंह नेहरा, डा. अशोक, डा. जसबीर, डा. अनिल, धर्मेंद्र, डा. प्रवीण व संदीप मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!