रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान

126
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,    भारत विकास परिषद सफीदों के तत्वावधान में शनिवार को नगर के रामपुरा रोड स्थित परिषद भवन में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिथियों के रूप में डा. संदीप कंधवाल, डा. देवेंद्र सहरावत, विजय सैनी, नरेश सिंह बराड़, अरुण खर्ब, अजीतपाल सिंह चट्ठा ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा ने की। शिविर में करीब 51 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करना समझों किसी की जिंदगी बचाने के समान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। मानव रक्त की पूर्ति केवल मानव ही कर सकता है। रक्तदान करने का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीसरे माह रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर रवि मोहन, डा. नरेश वर्मा, जसबीर मलिक, जगदीप कुमार, विनय खर्ब, कुलदीप सैनी, घनश्याम भाटिया, सुनीता भाटिया, ललित मनचंदा, नफे सिंह नेहरा, मुकेश कुमार, राजेश सैनी, श्यामलाल स्वामी, विक्रम मलिक व सुदेश दलाल विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement