मोटर के स्टार्टर, ग्रीप व तार चोरी

126
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव कुरड़ के सरपंच अनिल ने कहा कि गांव में नहर के पास गंदे पानी की निकासी के मोटर लगाई गई है। जब मोटर को चलाने के लिए गए तो वहां से मोटर का स्टार्टर , ग्रीप व तार चोरी हुई मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement