महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज

186
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में शाहदरा दिल्ली निवासी दलबीर सिहं ने कहा कि मेरी बहन कुलविंद्र कौर (37) निवासी सफीदों करीब चार महीने उनके पास दिल्ली आई थी। 9 दिसंबर को मैं, मेरी माता व जीजा उसको लेकर दिल्ली से सफीदों आए थे।

वुमेन एरा फाऊंडेशन की पहली रोटी गाय अभियान को मिली गति जेडी स्कूल में भी की गई मुहिम की शुरूआत

यहां आकर मेरी बहन ने कहा कि मैं ना तो सफीदों और ना ही उसके साथ दिल्ली जाऊंगी। इतना कहते ही मेरी बहन अपना सामान गाड़ी से उतारकर बिना बताए कहीं चली गई। मैंने व मेरे परिवार ने बहन कुलविंद्र कौर की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

यमुनानगर में महिला ने किया सुसाइड: ससुरालवालों के जमीन न देने पर निगली सल्फास, अस्पताल में तोड़ा दम

शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement