महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीनें वितरित

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सामाजिक संस्था गुरु नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को उपमंडल के गांव सहानपुर में महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पालेराम राठी ने की। समारोह के संयोजक संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने आए हुए अतिथियों को पगड़ी व फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यातिथि रेडक्राम्ॅस के सचिव रवि हुड्डा ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। हर व्यक्ति को समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर करीब 46 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीनें वितरित की गई। शिविर में करीब 51 लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व हेल्मेट देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने बताया कि संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सिलाई-कढ़ाई का 3 महीने का गांव में कोर्स शुरू किया गया था। कोर्स पूर्ण करने वाली महिलाओं व लड़कियों को सिलाई मशीनें वितरित की गई है ताकि वे आगे कार्य करके स्वावलंबी बन सकें। कार्यक्रम के समान पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!