एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर में वीरवार को भगवान महावीर स्वामी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जैन धर्म के अनुयायियों ने प्रात: नगर की पुरानी अनाज मंडी में प्रभातफेरी निकाली। इस प्रभात फेरी में समाज के सैंकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। यह प्रभातफेरी पहले नगर की जैन स्थानक पहुंची।
चौड़ी करके बनाई जा रही रताखेड़ा संपर्क सड़क
जहां पर एसपी मुनि महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंगलपाठ सुनाया। उसके उपरांत प्रभातफेरी नगर के जैन मंदिर पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के दर्शन किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन ने की। प्रधान चंद्रप्रकाश गर्ग ने आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हे भगवान महावीर स्वामी जयंती की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में अनेक धार्मिक कार्य…