बहादुरगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में DSP सज्जन सिंह की फोटो लगाकर लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ठगों के झांसे में आकर व्यक्ति ने 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ।
KCGMC यौन उत्पीड़न मामला: जांच कमेटी की गुहार पर समीक्षा बैठक टली, अब प्रबंधन से होगी पूछताछ
जटवाड़ा के रहने वाले सूबे सिंह ने बताया कि देर रात उसके नंबर पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने अपने नंबर पर DSP सज्जन सिंह की फोटो लगा रखी थी। जिसके बाद व्यक्ति से पैसों की डिमांड की। उसकी DSP सज्जन सिंह से जानकारी है। फोटो लगी देखकर वह उसके झांसे में आ गया। उसने 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे जब ठगी का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
DSP सज्जन सिंह ने बताया कि कुछ शातिर ठग उनकी फोटो का इस्तेमाल कर लोगों से पैसों की डिमांड कर रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी ठग के झांसे में न आए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।