बसीनी गांव में गणतंत्र पर बच्चों को किया गया सम्मानित

66
Advertisement
एस• के• मित्तल 


उपमंडल के गांव बसीनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्कूल प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि गांव की सरपंच विनिता शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्य शिक्षक श्रीकेश अत्री ने की।

इस अवसर पर सरपंच विनिता शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले गांव के प्राची, रितिका व विहान समेत अनेक बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर युवा कल्ब के प्रधान रवि प्रकाश सिंगला ने घोषणा की कि वे हर साल गणतंत्र दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में ब्लाक स्तर, जिला स्तर व राज्य प्रदेश पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमश: 500, 1100 व 5100 रूपए प्रति बच्चा देकर सम्मानित करेंगे।
Advertisement