एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव साहनपुर-धर्मगढ़ रोड़ पर स्थित एक हैचरी कार्यरत्त एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल निवासी किशोर सुरेन (31) हैचरी में कार्यरत्त था तथा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ यहीं पर रहता था। बताया जाता है कि उसने फाग के त्यौहार पर नशा कर रखा था। नशे व घरेलू कारणों से किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
यह भी देखें:-
23 मार्च शहीदी दिवस पर गुरु नानक सेवा संघ समिति करेगी बच्चों को सम्मानित एवं लगाएगी रक्त दान शिविर… सुनिए लाइव…
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
YouTube पर यह भी देखें:-