वूमेन इरा फाऊंडेशन ने राधा-कृष्ण स्वरूपों के साथ मनाई होली

भजनों पर नृत्य करते हुए जमकर बरसाए फूल

एस• के• मित्तल
सफीदों, वूमेन इरा फाऊंडेशन के तत्वावधान में सफीदों शहर स्थित श्रीराम मंदिर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा गीतांजली कंसल ने की। इस अवसर पर काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण झांकी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने सजेधजे राधा-कृष्ण स्वरूपों के साथ भजनों पर जमकर नृत्य किया तथा रंग-गुलाल व फूल बरसाकर जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में ऐसा लग रहा था मानो पूरा गोकुल, वृदांवन व बरसाना यहां उतर आया हो। अपने संबोधन में गीताजंली कंसल ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है तथा उन त्यौहारों में होली का पर्व अपने आप में खास है। इस त्यौहार पर आपस में किसी प्रकार को कोई भेद नहीं होता। सभी विभिन्न प्रकार के रंगों से ओतप्रोत हो जाते है।
यह भी देखें:-

23 मार्च शहीदी दिवस पर गुरु नानक सेवा संघ समिति करेगी बच्चों को सम्मानित एवं लगाएगी रक्त दान शिविर… सुनिए लाइव…

23 मार्च शहीदी दिवस पर गुरु नानक सेवा संघ समिति करेगी बच्चों को सम्मानित एवं लगाएगी रक्त दान शिविर… सुनिए लाइव…

यह त्यौहार आपस के सभी प्रकार के गिले-शिकवे व भेदभाव दूर करवा देता है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को इस पर्व से सीख लेकर अपने जीवन का यापन मानवसेवा व अध्यात्मिकता के साथ करना चाहिए। इस मौके पर हेमलता क्वात्रा, कविता शर्मा, अन्नू शर्मा व नीतू दीवान मौजूद थीं।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *