सिलाखेड़ी के एक किसान पर लगाया 5000 रुपए जुर्माना
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने सफीदों खंड के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करके वहां धान के खेतों में फसल के अवशेषों में लगाई जाने वाली आगजनी जैसी घटनाओं का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ सुशील कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने गांव सिलाखेड़ी के किसान द्वारा अपने खेत में धान के अवशेषों में लगाई जाने वाली आग को बुझवाने के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए और सिलाखेड़ी के एक किसान पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया। किसान को इस आगजनी बारे चेतावनी देते हुए उस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने अपने दौरे के दौरान पिल्लूखेड़ा, धडोली, भिड़ताना, गांगोली, हाड़वा, रामनगर, बागडू कलां, हाट, कारखाना, सिल्लाखेड़ी आदि लगभग एक दर्जन गांवों में किसानों को फसल अवशेष में लगाई जाने वाली आग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हित न्याय प्राधिकरण तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी पराली जलने की घटनाओं को गम्भीरता से लिया है और इन घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए कहा है।
(21 अक्टूबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
सरकार के आदेशों की हर हाल में पालना सुनिश्चित करते हुए पराली को नहीं जलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस खेत में पराली जलती हुई मिली तो जमीन के मालिक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
:फसल अवशेषों में आगजनी का गांवों में दौरा करके एसडीएम ने लिया जायजा
नायब तहसीलदार ने भी अलग से किया दौरा फसल
वहीं दूसरी ओर पिल्लूखेड़ा के नायब तहसीलदार लोकेश ने भी 8 गांवों का दौरा किया। नायब तहसीलदार ने गांव रजाना, बुढ़ाखेड़ा, रिटोली, बेरीखेड़ा, तेलीखेड़ा, मांडी, ढ़ाढरथ, जामनी इत्यादि गांवों का दौरा करके किसानों को कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण दूषित होता है और मानव व अन्य जीवों पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी भी सूरत में पराली ना जलायें और उसका प्रबंधन करके सरकार की स्कीमों का लाभ उठाएं।