फतेहाबाद में पत्नी की गर्दन काटी: कुल्हाड़ी से वार किया, गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर, घरेलू विवाद में रोज मारता पति

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के निकटवर्ती गांव काताखेड़ी में बुधवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले आए, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

‘तू बिंदास दाल’: कैसे रोहित शर्मा की बेफिक्र रहने की सलाह ने आकाश मधवाल को किया अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित

गर्दन पर काफी बड़ा कट लगा
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम सिंह का अपनी पत्नी सुनीता से झगड़ा हो गया और उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इस वार से गर्दन पर काफी बड़ा कट लग गया। महिला के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत नागरिक अस्पताल फतेहाबाद ले आए। इस दौरान काफी खून बह गया।

आरोपी नशा करने का आदी है
काफी खून बहने और हालत गंभीर होने के चलते सुनीता को अग्रोहा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि प्रेम सिंह नशे का आदी है और घरेलू कलह के चलते उसने अपनी पत्नी से पर हमला किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पति प्रेम सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
पहलवानों पर FIR दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई आज: PM और बृजभूषण पर झूठे इल्जाम लगाने का आरोप; विनेश-बजरंग जाएंगे जींद

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!