प्राईवेट बस व ट्रक में हुई टक्कर, कई सवारियां घायल

 

एस• के• मित्तल      

सफीदों, नगर के बाईपास पर मंगलवार सुबह एक प्राईवेट सवारी बस व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बस में बैठी कई सवारियां मामूली रूप से घायल हो गई।

सीआईए ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते एक को किया काबू

वहीं बस व ट्रक दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों बाईपास पर एक प्राइवेट बस नंबर एचआर39-ई 4936 पानीपत से सफीदों होते हुए जींद जा रही थी। जैसे ही वह बाईपास से जींद रोड पर चढऩे लगी तो जींद की तरफ से आ रहे एक बड़े ट्रक नंबर आरजे09-9016 से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों ने पूरी सड़क को अवरूद्ध कर दिया और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस टक्कर में बस में बैठी करीब आधा दर्जन सवारियों को मामली चोटें आई।

बीजेपी महिला मंडलाध्यक्ष रामरती ने उत्कृष्ट समाजिक कार्यों के लिए उडान ग्रुप महिला विंग को किया सम्मानित… देखिए लाइव…

मौके पर इक्ट्टठा हुए लोगों ने घायल सवारियों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने आपस में फंसे दोनों वाहनों को अलग-अलग करवाकर मार्ग को बहाल करवाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *