Advertisement
एक करोड़ 25 लाख रूपए की धनराशि मंजूर – दुष्यंत चौटाला
एस• के• मित्तल
उचाना, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव गुरूकुल खेड़ा को सोलर उर्जा से जोड़ा जाएगा, इसके लिए अक्षय उर्जा विभाग द्वारा एक करोड़ 25 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की गई है। योजना के तहत गांव के प्रत्येक घर में दो किलोवाट क्षमता वाली सोलर उर्जा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रथम चरण इस गांव को एक पायलेट प्रोजैक्ट के तौर पर चिहिन्त किया गया है जबकि योजना की सफलता पर पूरे प्रदेश के गांवों को इस योजना से जोड़ने का प्रारूप तैयार किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा गांव करसिन्धू में पूर्व मंत्री स्वर्गीय देशराज नम्बरदार की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय देशराज नम्बरदार की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की और मोलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। पूर्व मंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री चौटाला ने कहा कि देशराज नम्बरदार जी सादगी एवं सरल स्वभाव की प्रतिमूर्ति थे और वे हमेशा सामूहिक एवं सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण भाव रखते थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय देशराज नम्बरदार के साथ उनके पूराने पारिवारिक रिश्ते है जो कदापि भुलाए नहीं जा सकते। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि करसिन्धू को विकसित एवं मॉडल गांव बनाने हर सम्भव प्रयास किया जाएगा और यहीं देशराज नम्बरदार जी के प्रति सच्ची श्रद्वाजंलि होगी। श्री चौटाला ने कहा कि उचाना क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की जा रही है और कई योजनाएं पूर्ण भी हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों के तालाबों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। ग्राम पंचायत की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने करसिन्धू गांव में स्थित स्टेडियम को सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने का भरोसा दिया ताकि करसिन्धू के अलावा आसपास के गांवों के युवा खिलाड़ी भी इसका लाभ उठाकर खेलों में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने ग्राम सभा द्वारा पंचायती जमीन स्वीकृत करवाए जाने पर चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण तथा नोर्मस पूरे होने पर लड़कियों के उच्च विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। उन्होंने गांव के पशुधन केन्द्र को पशु हस्पताल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। उपमुख्यमंत्री द्वारा गांव के सभी शमशान घाटों की चार दिवारी तथा पक्के रास्तों का निर्माण करवाने के भी कहा। इसके अलावा क्षेत्र में 12 सड़के मार्किट कमेटी द्वारा बनवाई गई है और लोक निर्माण विभाग के तहत भी जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। श्री चौटाला ने कहा प्रदेश में आगामी रबी सीजन के दौरान गेहूं की बिक्री में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गत सीजन के दौरान धान एवं कपास की फसलों की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित समय पर की गई और किसानों को अपनी फसल का भुगतान भी फसल बिक्री के 72 घण्टे के अन्दर उनके सीधे खातों में डालने का काम किया है। इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, पूर्व विधायक नरवाना पिरथी सिंह नम्बरदार, पूर्व विधायक उचाना भाग सिंह छातर, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, कार्यक्रम के आयोजक विश्ववीर नम्बरदार, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य भलेराम श्योकन्द, दलबीर सिंह खटकड़, बिट्टु नैन व प्रशासन की और से नरवाना के एएसपी कुलदीप सिंह, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Advertisement