Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के जींद रोड स्थित एक होटल के पास से दो युवक चकमा देकर पिकअप गाड़ी को ले उड़े। पिकअप मालिक की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में ऊझा रोड साईं कालोनी वार्ड नंबर 13 पानीपत निवासी कवरपाल सिंह ने कहा कि वह सब्जी मंडी पानीपत में अपनी पिकअप गाडी नंबर एचआर67बी-3913 को किराए पर चलाता है। 14 फरवरी को उसके पास दो नौजवान लड़के टैक्सी स्टैड बबैन मोड़ पानीपत पर आए और कहने लगे कि सफीदो से सैटरिग का सामान लोड करके लाना है। 1700 रूपए किराया तय होने के बाद मैं उन युवकों के साथ पिकअप लेकर सफीदों के जींद रोड़ स्थित एक होटल पर ले आया और हम तीनों होटल पर खाना खाने के लिए रूक गए।
यह भी देखें:-
आंदोलनरत आंगनबाड़ी बहनों के लिए रवि आजाद ने क्या कह दिया… जानने के लिए देंखे विडियो…
आंदोलनरत आंगनबाड़ी बहनों के लिए रवि आजाद ने क्या कह दिया… जानने के लिए देंखे विडियो…
मैं होटल में खाना खाने लग गया तो उन दोनों लड़को ने मेरे को कहा कि गाड़ी में उनकी बीड़ी रह गई है और वह निकालकर लानी है। मैने खाना खाते समय दोनों लड़को को गाड़ी की चाबी दे दी। कुछ देर बार वे नहीं आए तो मैने देखा कि मौके से पिकअप नदारद थी और दोनों युवक मेरी गाड़ी को चोरी करके ले गए। उसने कहा कि उसकी गाड़ी में तमाम कागजात व 7000 रूपए नकद रखे थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें:-
Advertisement