हनुमान मंदिर दानपात्र चोरी का आरोपी काबू

एस• के• मित्तल
जींद,      जींद पुलिस की एक टीम ने दानपात्र चोरी करने वाले एक युवक को काबू किया है जिसने राजनगर जींद के हनुमान मंदिर से पैसों से भरा दानपात्र चोरी किया था। आरोपी को काबू कर पैसों सहित दानपात्र बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान राहुल वासी जंबा थाना सनौली, जिला पानीपत के रूप में की गई। गौरतलब है कि 14 फरवरी को राजनगर जींद के रहने वाले सुमित ने पटियाला चौकी जींद में दी शिकायत में बताया कि उसके घर के सामने गली में हनुमान जी का मंदिर है जिसमें कोई स्थायी पुजारी नही है इसलिए वह और उसका परिवार ही मंदिर की देखभाल व साफ सफाई करते हैं। 14 फरवरी को उसने मंदिर सुबह 6 बजे मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया था। दोपहर के समय उसने मंदिर में जाकर देखा तो दानपात्र जो पुरी तरह लॉक था किसी अज्ञात द्वारा चुरा लिया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा डाले हुए करीब एक साल के पैसे भी थे। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना शहर जींद में मामला दर्ज करके जांच तुंरत जांच शुरु की गई।
यह भी देखें:-

गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट…

गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट…

जानकारी देते हुए थाना शहर जींद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि हनुमान मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाले एक आरोपी को एएसआई राजबीर सिंह ने तिकोणा पार्क नजदीक सुभाष मुर्ति के पास से काबू किया जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम राहुल वासी सनौली जिला पानीपत बताया। आरोपी राहुल को काबू कर उसके कब्जा से दानपात्र बरामद कर लिया गया जिसमें दान के 11740/- बरामद कर लिए गए हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *