-
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव हरिगढ़ में देर रात एक किसान के पशु बाड़े के बरामदें में आग लगने से छत गिर गई। आग में झुलसकर व छत के मलबे में दबकर एक भैंस व एक कटड़े की मौत हो गई। वहीं दो अन्य पशु भी बुरी तरह से झुलस गए। मामले की सूचना दमकल को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। - नारनौल के मनीष सैनी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित; गांधी एंड कंपनी फिल्म के लिए सम्मान
-
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित किसान राजेश कुमार ने बताया कि रात को वे पशुओं को बरामदें में बांधकर सो गए थे। रात में पशु बाड़े के बरामदें में अचानक आग लग गई। पडौसियों ने देखा कि बाड़े में आग लगी हुई है और उन्होंने इसकी सूचना उन्हे दी। वे बाड़े में पहुुंचे तो पाया कि बाड़े में पशु बंधे हुए पशु झुलसे हुए थे और बाड़े की छत गिरी हुई थी। उसने बताया कि छत के मलबे में दबकर और आग में झुलकर उसकी एक भैंस व एक कटड़े की मौत हो गई।
- सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रबाबू की याचिका का फैसला सुरक्षित रखा: स्कील डेवलपमेंट घोटाले में हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने से इनकार किया था
-
वहीं बाड़े में बंधे अन्य दो पशु भी झुलस गए हैं। उसने बताया कि वह अक्सर पशुओं को बाहर ही बांधता था लेकिन रात में बरसात व तुफान के कारण उसने पशुओं को बाड़े के बरामदे में बांध दिया था। इस घटना में उसे लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है।