एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने नशीले पदार्थों की धरपकड़ की मुहिम में मुखबिरों की सूचना के आधार पर नाजायज शराब व ऐसी शराब बनाने का सामान पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने समीपवर्ती गांव रामपुरा के भीरा के कब्जे से 195 किलो लाहन (शराब बनाने का सामान) बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस गांव के एक किसान का खेत का नौकर है और खेत से ही नाजायज शराब बरामद की गई है। इसी तरह पुलिस ने मुवाना गांव के बिजेंद्र के कब्जे से 20 बोतल नाजायज शराब बरामद की गई है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी देखें:-
आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-