नशीले कैप्सूल व दवाइयां सप्लाई करने का आरोपी काबू: पूछताछ में आरोपी जय करण ने किया सुरेंद्र का नाम उजागर; पुलिस ने दबोचा

 

 

हरियाणा के अंबाला जिले में नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी भी पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी सुरेंद्र कुमार जिला यमुनानगर के गांव लाहड़पुर का रहने वाला है। गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वालों के तार कहां तक जुड़े हुए हैं इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

नशीले कैप्सूल व दवाइयां सप्लाई करने का आरोपी काबू: पूछताछ में आरोपी जय करण ने किया सुरेंद्र का नाम उजागर; पुलिस ने दबोचा

रिमांड के दौरान आरोपी जयकरण ने किया नाम उजागर

शहजादपुर क्षेत्र से 3 दिन पहले 648 कैप्सूल और 2535 नशीली गोलियों के साथ काबू किए गए आरोपी जय करण 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है। रिमांड के दौरान आरोपी ने गांव लाहड़पुर निवासी सुरेंद्र कुमार का नाम उजागर किया है। आरोपी ने बताया कि वह सुरेंद्र कुमार से ही नशीली दवाइयां खरीदता था। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार को भी 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

सख्ती से पूछताछ कर रही पुलिस

शहजादपुर थाना प्रभारी IPS मयंक मिश्रा का कहना है कि नशे के धंधे में संलिप्त 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इस मामले में अन्य कई तस्करों की गिरफ्तारी होगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
आक्रोश:: बिल्डर की मनमानी से परेशान रेजीडेंट्स पहुंचे थाने, बिजली बिल के नाम पर तीन हजार रुपए अकाउंट से काटने का लगाया आरोप

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!