….तो आज होता हरियाणवी सिंगर का बर्थडे सेलिब्रेशन, बेटी की मौत के गम में डूबा परिवार

81
....तो आज होता हरियाणवी सिंगर का बर्थडे सेलिब्रेशन, बेटी की मौत के गम में डूबा परिवार
Advertisement

नई दिल्ली. ‘यकीन ही नहीं हो रहा कि संगीता हमारे बीच नहीं है, आज वह 29 साल की हो जाती.’ यह कहना है हरियाणवी सिंगर संगीता के भाई कपिल का. संगीता का पूरा परिवार अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा है कि संगीता अब उनके बीच नहीं हैं. 27 मई को संगीता के 29वें बर्थडे पर पूरे परिवार की आंखें नम हैं. परिवार वालों के अनुसार, हर साल उसके बर्थडे पर काफी धूमधाम रहती थी. सुबह से ही संगीता के बर्थडे की तैयारियां शुरू हो जाती थीं. इस बार भी वह अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड थी.

आज होतीं बर्थडे की तैयारियां
11 मई से लापता संगीता की 21 मई को हरियाणा के मेहम में लाश मिली थी. संगीता की मौत से टूटे उनके भाई कपिल का कहना है कि पूरा परिवार सदमे में है. सभी को इस बात पर अब भी यकीन नहीं हो रहा है. आज वह होती थी तो हम उसका 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते. मम्मी लगातार उसे याद करके रो रही हैं. हमें समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कैसे समझाएं. हमारी आंखों के सामने उसका चेहरा घूम रहा है. मेरे लिए खुद को और अपनी फैमिली को संभालना काफी मुश्किल हो रहा है.

आपसी तनाव मर्डर की प्रमुख वजह
इस मामले में जांच के बाद सामने आया था कि घटना का मुख्य साजिशकर्ता रवि है. उसके इशारे पर अनिल दिल्ली आया, पीड़िता को कार में बैठाया और मेहम लौटने के दौरान गन्ने के रस में नींद की 10 गोलियां मिलाकर उसे पिला दीं. उन्होंने हरियाणा के कलानौर स्थित गुलाटी ढाबे पर खाना भी खाया. जब वह महम पहुंचा तो रवि भी आ गया और बेहोश पड़ी गायिका का गला घोंट दिया. बाद में दोनों ने शव को महम में दफना दिया. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अनिल ने रवि से कहा था कि वह संगीता की हत्या नहीं कर सकता, जिसके बाद रवि ने उसे दिल्ली से लाने को कहा था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी के साथ गायिका के तनावपूर्ण संबंधों को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

Tags: Delhi news, Haryana news, Murder

.

.

Advertisement