तूड़े के कूप में लगी आग

136
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ में दोपहर को अचानक तूड़े के एक बड़े कूप में आग लग गई। मामले की सूचना दमकल को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण अज्ञात हैं। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ निवासी लहना सिंह ने एक बड़ा कूप बनाकर उसमें करीब 60 ट्रॉली तुड़ा स्टोर किया हुआ था।
दोपहर में अचानक उस कूप में आग लग गई। जैसे ही आग लगने की बात पता चली वैसे ही काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उधर घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर सफीदों व पिल्लूखेड़ा की फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक किसान की करीब 12 ट्रॉली तूड़े की जलकर खाक हो चुकी थी। किसान लहना सिंह का कहना है कि इस घटना में उसे भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
Advertisement