जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

 

एस• के• मित्तल
जींद, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री रेखा ने दी।

प्रशिक्षणाधीन आईएएस अधिकारियों ने ली जींद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी

उन्होंने बताया कि मैडिकल कैम्प में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला, डॉ. योगेश, डॉ. शिवप्रकाश, डॉ.वन्दना, डॉ.विशाल, डॉ. दिनेश का विशेष सहयोग रहा।

हरियाणा में पेट्राल पंप वाले सावधान, कैनों में 43 हजार पेट्रोल-डीजल भरवाकर कार सवार हुए फरार

मैडिकल कैम्प में लगभग 275 बन्दियों का चैकअप किया गया तथा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रिस्क्रिप्शन की गई दवाईयां बीमार बन्दियों में वितरित की गई। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में बन्द बंदियों हेतू काननी सलाह/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा बंदियों को कानूनी प्रक्रिया बारे जानकारी दी गई, कई बन्दियों को कानूनी को सरकारी खर्च पर अधिवक्ता उपलब्ध करवाए जाने के फार्म भरवाए गए। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि समय- समय पर इस प्रकार के मैडिकल कैम्प बीमार बन्दियों के इलाज में अहम योगदान देते है तथा बीमार बन्दियों का सही प्रकार से विशेषज्ञ टीम द्वारा इलाज किया जा सके।

नप रसीद घोटाले में पुलिस को मिली फर्जी रसीदों की पूरी बुक, अकाउंटेंट को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी

जेल में बंद बन्दियों को बीमारियों से मुक्त रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *