एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में महिला सेल के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। इस मौके पर बतौर ट्रेनर काउंसलर कुशलवीर ने शिरकत की।
केजरीवाल को ED का सातवां समन: 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; अब तक एक बार भी नहीं गए दिल्ली CM
इस सेमीनार में महाविद्यालय की छात्राओं को तनाव मुक्त जीवन, आत्महत्या के विरुद्ध, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने छात्राओं को जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति हल निकालने के लिए प्रेरित किया व अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनको जागरूक किया।
वूमेन सेल की अधिकारी मनीता ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डा. मंजीत, मंजू, सरबजीत कौर, ज्योति कंवल व डा. सुनील मौजूद थे।