चुनावी कैंपेन के अनूठे तरीके: कही सरसों का तेल बना स्टार प्रचारक तो कहीं 108 तीरों से शरीर को छेदा गया

4
चुनावी कैंपेन के अनूठे तरीके:  कही सरसों का तेल बना स्टार प्रचारक तो कहीं 108 तीरों से शरीर को छेदा गया
Advertisement

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में करीब एक हफ्ता बचा है। कई उम्मीदवार अनोखे तरीकों से वोटर्स को लुभाने में जुटे हैं। बुलेट रानी के नाम से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता राजलक्ष्मी मंदा बीजेपी के सपोर्ट के लिए तमिलनाडु से दिल्ली की यात्रा पर निकली हैं। 21 हजार किलोमीटर की यह यात्रा वो बुलेट से तय करेंगी। उधर छत्तीसगढ़ के बस्तर में कवासी लखमा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उन्होंने सरसों के तेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। वह लोगों से कहते नजर आते हैं कि पहले सरसों का तेल 30 रुपए में मिलता था, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद यह बहुत महंगा हो गया है। चुनाव का एक और अजूबा रंग सेंट्रल चेन्नई में दिख रहा है. बीजेपी उम्मीदवार विनोज पी सेल्वम को समर्थन देने के लिए भगवान मुरुगन के भक्त दामोदरन ने अपने शरीर को 108 तीरों से छेद डाला. उन्होंने भगवान से सेल्वम की जीत की प्रार्थना की है.

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

.

.

Advertisement