Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने घर में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव आफताबगढ़ निवासी पवन ने कहा कि रात को वह अपने घर को ताला लगाकर सो गया था। जब वह सुबह उठा तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने घर में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव आफताबगढ़ निवासी पवन ने कहा कि रात को वह अपने घर को ताला लगाकर सो गया था। जब वह सुबह उठा तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे।
करनाल बाल भवन से दो बच्चे लापता: स्कूल में जाने की बात कह कर गए थे नाबालिग, दो दिन बाद भी सुराग नहीं
जब गहनता से देखा तो पाया कि चोर उसके घर से 10 हजार रूपए, दो सैलेण्डर, ट्रैक्टर के ऊपर लगा साऊंड सिस्टम, ट्रैक्टर के आगे लगा लगभग एक किवंटल लोहे का बंफर, लोहे का टूल व एक मोबाईल फोन चोरी करके ले गए। उसने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो पाया कि सुबह के करीब 3 से 4 बजे के बीच कुछ लोगों ने इस घटन को अंजाम दिया। शिकायतकत्र्ता ने एक व्यक्ति पर शक भी जाहिर किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement