गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम: बारिश के कारण बिगड़ी स्थिति, राजीव चौक से लेकर बॉर्डर तक वाहनों की कतारें

59
App Install Banner
Advertisement

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लगा है।

हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बारिश के बाद लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम 6 बजे से हो रही लगातार बारिश के कारण जाम की स्थिति बनी।

अंबाला पाम होटल में 37 दिन रुका एजेंट: मैनेजर ने किराया मांगा तो मिली धमकी; ज्यादा तंग मत करो, तुम्हें मार दूंगा या खुद मर जाऊंगा

वहीं गुरुग्राम के कुछ इलाकों में जलभराव भी हो गया है। इस बीच दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर राजीव चौक से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक लंबा जाम लगा है। दिल्ली से गुरुग्राम आने-वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ जयपुर से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:-

हरियाणा के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:रोहतक में नाला टूटा; खेतों में घुसा पानी, कैथल में डेंजर लेवल से 3 फिट नीचे घग्गर

हरियाणा के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल हैं। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत और सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी शामिल हैं

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में पूर्व MLA घोड़ेला की बिल्डिंग में हादसा: 11 हजार वोल्टेज करंट से मजदूर झुलसा; बिजली निगम से नहीं ली परमिशन

.

Advertisement