गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज

157
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव करसिंधू की अंजू ने कहा कि मेरी 19 वर्षीय लड़की खुशी घर से गायब हो गई। मैने उसे अपने स्तर पर आसपास व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
वहीं दूसरी शिकायत में गांव निमनाबाद निवासी सुदामा ने कहा कि मेरी पत्नि मीना देवी (39) सुबह किसी को बिना कुछ बताए घर से चली गई है। हमने अपने तौर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। दोनों ही मामलों में शिकायत के आधार पर पुलिस भादस की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement